ठंड से पुलिस पस्त, ढीली पड़ी गश्त

ठंड से पुलिस पस्त, ढीली पड़ी गश्त सबसे अधिक बैकुंठपुर में हो रही चोरी गोपालगंज. ठंड की रात चोरों के लिए काफी मुफीद साबित हो रही है. ठंड की वजह से पुलिसवालों का न तो पिकेट पर पता चल रहा है और न ही गश्त दिख रही है. इसका लाभ उठा कर चोर हर रोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:32 PM

ठंड से पुलिस पस्त, ढीली पड़ी गश्त सबसे अधिक बैकुंठपुर में हो रही चोरी गोपालगंज. ठंड की रात चोरों के लिए काफी मुफीद साबित हो रही है. ठंड की वजह से पुलिसवालों का न तो पिकेट पर पता चल रहा है और न ही गश्त दिख रही है. इसका लाभ उठा कर चोर हर रोज किसी-न-किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. माना जाता रहा है कि ठंड में चोरी की वारदात बढ़ जाती है. इसकी वजह एक तो ठंड शुरू होते ही लोग बिस्तरों के दुबक जाते हैं, दूसरी वजह पुलिस वाले गश्त भी बंद कर देते हैं. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन चोरी की घटनाओं का औसत पिछले साल से अधिक है. ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं शहरी इलाके में भी चोरों ने लोगों की नींद हराम कर दी है. सात दिनों के अंदर चोरी की वारदात सरेया वार्ड तीन के निवासी सूरज रावत के घर का ताला काट कर चोरों ने 25 हजार रुपये नकद सहित ढाई लाख का गहना एवं कपड़ा तथा अन्य सामान चोरी कर ली गयी थीवार्ड छह के निवासी कन्हैया प्रसाद के घर में ताला काट कर चोरों ने एक लाख 20 हजार रुपये नकद तथा चार लाख का गहना एवं कपड़ा तथा अन्य सामान की चोरी हो गयी थीब्लॉक काॅलोनी के रमेश राजभर के घर में चोरों ने ताला काट कर दस हजार रुपये नकद सहित डेढ़ लाख का गहना एवं कपड़े की चोरी कर ली थी-शहर के अधिवक्ता नगर के निवासी बबलू कुमार के घर में चोरों ने ताला काट कर 20 हजार रुपये नकद सहित चार मोबाइल तथा अन्य सामान की चोरी कर ली थी-पुरानी चौक के निवासी सुरेश प्रसाद के मोबाइल की दुकान के ताला काट कर 50 हजार के मोबाइल तथा अन्य सामान चोरी कर ली गयी थीक्या कहते हैं अधिकारी चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेकर पुलिस उद्भेदन में लगी है. चोरी की घटनाओं में आम लोगों से भी अपील की गयी है कि वे वारदात को रोकने के लिए अपने स्तर से भी सहयोग करें. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो पुलिस को सूचना दें, ताकि कार्रवाई हो सके. नरेश चंद्र मिश्र, डीएसपी मुख्यालय

Next Article

Exit mobile version