ट्रेनों में चला टिकट सघन जांच अभियान
ट्रेनों में चला टिकट सघन जांच अभियान थावे. थावे जंकशन पर अभियान चला कर टिकट की जांच की गयी. जांच के दौरान 15 यात्रियों को बिना टिकट पाया गया तथा उनसे जुर्माना वसूला गया. सीआइटी आरएन साह के नेतृत्व में टीटीइ रंजन साह एवं अन्य की टीम ने मंगलवार को ट्रेनों की सघन जांच की, […]
ट्रेनों में चला टिकट सघन जांच अभियान थावे. थावे जंकशन पर अभियान चला कर टिकट की जांच की गयी. जांच के दौरान 15 यात्रियों को बिना टिकट पाया गया तथा उनसे जुर्माना वसूला गया. सीआइटी आरएन साह के नेतृत्व में टीटीइ रंजन साह एवं अन्य की टीम ने मंगलवार को ट्रेनों की सघन जांच की, जिनमें सीवान-कप्तानगंज के बीच ट्रेन संख्या-15073 तथा थावे-सीवान ट्रेन संख्या-55010 की जांच की गयी. बाइक दुर्घटना में युवक जख्मीथावे. प्रमुख शक्तिपीठ थावे मंदिर चौक पर नौतन जा रहे युवक की बुलेट मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सीवान जिले के नौतन के रहनेवाले रंजन कुमार घायल हो गये.