दिन में गुनगुनी धूप, रात मे तीखी ठंड

दिन में गुनगुनी धूप, रात मे तीखी ठंड फोटो- 3गोपालगंज. आसमान पर बादल तो नहीं दिख रहे पर ठंडभ् हवाओं का असर जारी है. मंगलवार को दिन में भगवान भास्कर पूरी रौ में नजर आये. शाम होते ही उनका असर छूमंतर हो गया. रात में फिर गलन बढ़ गयी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:32 PM

दिन में गुनगुनी धूप, रात मे तीखी ठंड फोटो- 3गोपालगंज. आसमान पर बादल तो नहीं दिख रहे पर ठंडभ् हवाओं का असर जारी है. मंगलवार को दिन में भगवान भास्कर पूरी रौ में नजर आये. शाम होते ही उनका असर छूमंतर हो गया. रात में फिर गलन बढ़ गयी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 तथा न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि पछिया हवा 7 किमी घंटे की रफ्तार में चलता रही, जबकि आर्द्रता 96.8 दर्ज की गयी. मंगलवार को दिन भर आसमान साफ रहा और धूप खिली रही. बावजूद इसके ठंडी हवाओं ने सूरज को अपनी मनमानी करने की छूट नहीं दी.

Next Article

Exit mobile version