राजू ने नर्विरिोध लगायी हैटट्रिक

राजू ने निर्विरोध लगायी हैटट्रिक फोटो नं-8राजद के जिलाध्यक्ष का हुआ चुनावगोपालगंज. रेयाजुल हक राजू राजद के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं. राजद के जिला निर्वाची पदाधिकारी विधायक रामविशुन सिंह एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी बजरंगी ठाकुर ने इसकी घोषणा की. एनएच 28 के नजदीक अरुण विवाह भवन में सुबह 11 बजे चुनाव की प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:32 PM

राजू ने निर्विरोध लगायी हैटट्रिक फोटो नं-8राजद के जिलाध्यक्ष का हुआ चुनावगोपालगंज. रेयाजुल हक राजू राजद के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं. राजद के जिला निर्वाची पदाधिकारी विधायक रामविशुन सिंह एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी बजरंगी ठाकुर ने इसकी घोषणा की. एनएच 28 के नजदीक अरुण विवाह भवन में सुबह 11 बजे चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू का एक मात्र नामांकन हुआ. किसी दूसरे के नामांकन नहीं करने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए 270 मतदाताओं के अलावा भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जमा उपस्थित थे. श्री राजू के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल -मालाओं से लाद दिया. मौके पर पूर्व विधायक किरण राय, महंत सत्यदेव दास, इम्तेयाज अली भुट्टो , विशाल यादव, सुरेश चौधरी, धनंजय यादव, मो कासिम, अरविंद कुमार पप्पू, राजा राम मांझी, पिंटू पांडेय, एस हक भोला, अब्दुल सत्तार मुन्ना, सुनील यादव, दिलदार हुसैन, मैनुद्दीन अहमद, संजीव सिंह, दिवाकर यादव, हरेंद्र कुमार चौधरी, मदन यादव, सफी आलम, अरुण सिंह, दिनेश चंद्र सुमन, बबलू पांडेय, विनोद गुप्ता, शिवनाथ यादव, अरविंद यादव, प्रदीप साधु, गुड्डी माली, रवींद्र महतो, मो एकबाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version