सीओ ने अतक्रिमण हटवा कर दिलाया कब्जा
सीओ ने अतिक्रमण हटवा कर दिलाया कब्जा फुलवरिया. एक गरीब को भूदान से मिली जमीन पर एक दबंग द्वारा कब्जा कर लिये जाने के मामले में सीओ ने अतिक्रमण हटवा कर उस पर परचाधारी महिला को कब्जा दिलवा दिया. बताया जाता है कि संग्रामपुर गोपाल निवासी मुन्नी खातून को भूदान यज्ञ कमेटी की ओर जमीन […]
सीओ ने अतिक्रमण हटवा कर दिलाया कब्जा फुलवरिया. एक गरीब को भूदान से मिली जमीन पर एक दबंग द्वारा कब्जा कर लिये जाने के मामले में सीओ ने अतिक्रमण हटवा कर उस पर परचाधारी महिला को कब्जा दिलवा दिया. बताया जाता है कि संग्रामपुर गोपाल निवासी मुन्नी खातून को भूदान यज्ञ कमेटी की ओर जमीन का परचा मिला था. उस पर उसी गांव के बहारन मियां ने कब्जा जमा लिया था. पिछले दो वर्षों से यह मामला अंचल कार्यालय में लंबित पड़ा था. इसका निष्पादन करते हुए सीओ रामानंद सागर एवं थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने अतिक्रमण हटवा कर उस महिला को दखल दिलवाया.