करेंट लगने से मजदूर घायल
करेंट लगने से मजदूर घायल विजयीपुर. बिजली कंपनी में ठेके पर बहाल मानव बल (मिस्त्री) संजय तिवारी बिजली बनाते समय खंभे से गिर कर घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज कके लिए सदर अस्पताल देवरिया भेज दिया. बाजार […]
करेंट लगने से मजदूर घायल विजयीपुर. बिजली कंपनी में ठेके पर बहाल मानव बल (मिस्त्री) संजय तिवारी बिजली बनाते समय खंभे से गिर कर घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज कके लिए सदर अस्पताल देवरिया भेज दिया. बाजार के एक ट्रांसफॉर्मर पर संजय तिवारी जैसे ही चढ़ कर गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कनेक्शन काट रहा था कि अचानक उसे करेंट लग गया और वह जमीन पर गिर गया.