सं: जोड़—- क्राइम कथा का इंट्रो
सं: जोड़—- क्राइम कथा का इंट्रोआज के इस अंक में पढ़िए मुंगेर जिले के बरेल बासा परिया गांव के एक परिवार की कहानी, यूं तो पूरा गांव ही देश के अन्य राज्यों में ट्रेन डकैती की घटना को अंजाम देता है और आर्म्स सप्लाई करता है. पर हम जिस परिवार की बात कर रहे हैं […]
सं: जोड़—- क्राइम कथा का इंट्रोआज के इस अंक में पढ़िए मुंगेर जिले के बरेल बासा परिया गांव के एक परिवार की कहानी, यूं तो पूरा गांव ही देश के अन्य राज्यों में ट्रेन डकैती की घटना को अंजाम देता है और आर्म्स सप्लाई करता है. पर हम जिस परिवार की बात कर रहे हैं उसकी बात ही निराली है. तीन सगे भाई और उसकी मां, सबने इसे अपना धंधा बना रखा है. फ्लाइट से दूसरे राज्यों में पहुंच कर वहां ट्रेन डकैती की साजिश रचनेवाले 50 हजार के ईनामी सहोदर भाईयों की शातिराना चाल को जानें, पूरे तथ्य के साथ. पूरे सात सालों तक किस तरह से उन्होंने बिहार सहित अन्य राज्यों की पुलिस को छकाया और देते रहे घटना को अंजाम.