बीपीएससी को लेकर प्रभात खबर की टेली काउंसेलिंग आज से
बीपीएससी को लेकर प्रभात खबर की टेली काउंसेलिंग आज से – अभ्यर्थी एक्सपर्ट से पूछ सकेंगे सवालसंवाददाता, पटनाबिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा फरवरी में हाेनेवाली है. इसकी बेहतर तैयारी के लिए प्रभात खबर की ओर से 30 दिसंबर से पांच जनवरी तक विषयवार टेली काउंसेलिंग करायी जायेगी. हर दिन एक विषय की काउंसेलिंग […]
बीपीएससी को लेकर प्रभात खबर की टेली काउंसेलिंग आज से – अभ्यर्थी एक्सपर्ट से पूछ सकेंगे सवालसंवाददाता, पटनाबिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा फरवरी में हाेनेवाली है. इसकी बेहतर तैयारी के लिए प्रभात खबर की ओर से 30 दिसंबर से पांच जनवरी तक विषयवार टेली काउंसेलिंग करायी जायेगी. हर दिन एक विषय की काउंसेलिंग होगी. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को संबंधित विषय के कुछ संभावित प्रश्नों की सूची भी मॉडल रूप में मिलेगी.दिन : बुधवारविषय : इतिहासएक्सपर्ट : प्रो डॉ इम्तियाज अहमद, खुदाबख्श लाइब्रेरी के पूर्व निदेशकसमय : दोपहर तीन से चार बजेफोन : 0612-3269674