मैट्रिक परीक्षा के लिए विशेष क्लास शुरू
मैट्रिक परीक्षा के लिए विशेष क्लास शुरू शिक्षा विभाग के निर्देश पर हाइस्कूलों में चल रहा क्लास परीक्षा प्रवेश पत्र मिलने तक विशेष क्लास होंगे संचालित बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने पर दिया जा रहा जोर फोटो न. 6गोपालगंज. मैट्रिक की टेस्ट परीक्षा बीतने के बाद हाइस्कूलों में विशेष क्लास शुरू कर दिया गया […]
मैट्रिक परीक्षा के लिए विशेष क्लास शुरू शिक्षा विभाग के निर्देश पर हाइस्कूलों में चल रहा क्लास परीक्षा प्रवेश पत्र मिलने तक विशेष क्लास होंगे संचालित बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने पर दिया जा रहा जोर फोटो न. 6गोपालगंज. मैट्रिक की टेस्ट परीक्षा बीतने के बाद हाइस्कूलों में विशेष क्लास शुरू कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले सभी छात्र – छात्राओं को नियमित क्लास में उपस्थिति दर्ज करानी होगी. सोमवार से शुरू हुए क्लास में छात्र – छात्राओं पहले से अधिक पहुंच रहे हैं. मैथ, विज्ञान और अंगरेजी समेत अन्य विषयों पर विशेष रूप से छात्रों को तैयारी करायी जायेगी. बोर्ड परीक्षा का प्रवेशपत्र मिलने तक छात्रों को विशेष क्लास चलता रहेगा. शिक्षा विभाग ने बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए यह कदम उठाया है. विभाग ने मैट्रिक की टेस्ट परीक्षा का परिणाम मांगा है, ताकि टेस्ट परीक्षा में कमजोर वैसे छात्र – छात्राओं को चुना जाये, जिसका अंक बेहतर नहीं आया हो. ऐसे छात्र-छात्राओं पर विशेष रूप से ध्यान देकर शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करायेंगे. इसके लिए सभी स्कूलों में अतिरिक्त क्लास भी चलाया जा रहा है. साप्ताहिक परीक्षा की होगी मॉनीटरिंग स्कूलों में टेस्ट परीक्षा के बाद होनेवाली साप्ताहिक परीक्षा की मॉनीटरिंग की जायेगी. शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में परीक्षा की देख-रेख के लिए टीम का गठन किया गया है. हालांकि साप्ताहिक परीक्षा कब से शुरू की जायेगी, इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तिथि निर्धारित नहीं की है. जनवरी के दूसरी सप्ताह आयेगा फॉर्म मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि शिक्षा विभाग ने अबतक जारी नहीं की है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जनवरी के दूसरी सप्ताह से परीक्षा फॉर्म भरने की सूचना जारी हो सकती है. फिलहाल इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. अनुमंडल व जिला मुख्यालय में होंगे केंद्र मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए इस बार अनुमंडल और जिला मुख्यालय में ही परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर पटना भेजी है. विभाग की ओर से परीक्षा केंद्रों का अंतिम निर्णय लेने के बाद केंद्रों की सूची जारी की जायेगी. क्या कहते हैं जिला शिक्षाधिकारी-फोटो न. 7बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए हर तरह से कदम उठाये जा रहे हैं. मैट्रिक की टेस्ट परीक्षा के बाद सभी स्कूलों में छात्र – छात्राओं का विशेष क्लास शुरू किया गया है. साथ ही इसकी साप्ताहिक परीक्षा ली जायेगी. इससे कमजोर छात्र भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकेंगे और नकल कर लिखने पर आधारित नहीं रहेंगे.अशोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी