अपराध के आगे दिख रही है सीएम की बेबसी : डॉ प्रेम कुमार

अपराध के आगे दिख रही है सीएम की बेबसी : डाॅ प्रेम कुमारपटना. विधान सभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा है कि अपराध के आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेबसी साफ झलक रही हैं. सीएम आये दिन समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अपराध को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ दिख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:48 PM

अपराध के आगे दिख रही है सीएम की बेबसी : डाॅ प्रेम कुमारपटना. विधान सभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा है कि अपराध के आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेबसी साफ झलक रही हैं. सीएम आये दिन समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अपराध को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां राज्य के बिगड़ते कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं, वहीं अपराधियों का मनोबल उतना ही ऊंचा उठा हुआ है. रोज कहीं न कहीं घटना घट रही है. वैशाली में केनरा बैंक से 15 लाख रुपये और सिवान में ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपये की लूट अपराधियों ने की. 30 जनवरी को अपराधियो ने गंगा ब्रिज थाने के कोआरी चौक स्थित केनरा बैंक की भााखा से 15 लाख रुपये की लूट हुई.

Next Article

Exit mobile version