विशंभरपुर में महिला को मारी गोली, हालत गंभीर
विशंभरपुर में महिला को मारी गोली, हालत गंभीर गोलीबारी के बाद इलाके में तनाव, गांव में पुलिस ने किया कैंप खेत में काम करने गयी थी महिला, पांच के खिलाफ केस दर्ज तिवारी मटिहनिया की रहने वाली थी महिला, हमलावर फरार पुलिस ने कहा-नीलगाय मारने के दौरान महिला को लगी गोली फोटो न. 20सासामुसा. विशंभरपुर […]
विशंभरपुर में महिला को मारी गोली, हालत गंभीर गोलीबारी के बाद इलाके में तनाव, गांव में पुलिस ने किया कैंप खेत में काम करने गयी थी महिला, पांच के खिलाफ केस दर्ज तिवारी मटिहनिया की रहने वाली थी महिला, हमलावर फरार पुलिस ने कहा-नीलगाय मारने के दौरान महिला को लगी गोली फोटो न. 20सासामुसा. विशंभरपुर थाने के दियारा विजयीपुर गांव में मंगलवार को खेत में काम करने गयी तिवारी मटिहनिया गांव के माधव यादव की पत्नी प्रभावती देवी को गोली मार दी गयी. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इस मामले में घायल महिला के बेटे के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोलीबारी को लेकर दो पक्षों में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि नीलगाय को गोली मारने के दौरान महिला को गोली लगी. वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि सरकार ने गोपालगंज में नीलगाय मारने के लिए आदेश नहीं दिया है. आये दिन गांव के शरारती तत्व हथियार लेकर इस तरह के वारदात को अंजाम देते हैं. उधर, सदर अस्पताल में एएसआइ ब्रजभूषण ने घायल के परिजनों के बयान पर पांच लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी के लिए पुलिस को बयान भेजा.