ट्रक से कुचल कर मासूम बच्चे की मौत
ट्रक से कुचल कर मासूम बच्चे की मौत हथुआ-भोरे पथ पर हुई घटना, सड़क जामफोटो 16उचकागांव/हथुआ. सर्द मौसम में रफ्तार के कहर से एक मासूम बालक की मौत हो गयी. घटना हथुआ-बड़कागांव मुख्य मार्ग पर तिवारी टोला की बतायी जाती है. एक बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से तिवारी टोला के एक पांच वर्षीय […]
ट्रक से कुचल कर मासूम बच्चे की मौत हथुआ-भोरे पथ पर हुई घटना, सड़क जामफोटो 16उचकागांव/हथुआ. सर्द मौसम में रफ्तार के कहर से एक मासूम बालक की मौत हो गयी. घटना हथुआ-बड़कागांव मुख्य मार्ग पर तिवारी टोला की बतायी जाती है. एक बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से तिवारी टोला के एक पांच वर्षीय अंकित कुमार की मौत हो गयी. वह बासुदेव यादव का पुत्र था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने सड़क को जाम कर दिया तथा नारेबाजी की. वहीं, तिवारी टोला के समीप आक्रोशित लोगों ने सड़क को दोनों तरफ से जाम कर दिया तथा आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीण चालक को लेकर मारने पर आमादा थे. मीरगंज के थानाध्यक्ष अक्षय लाल यादव ने फुलवरिया के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, उचकागांव के सहायक दरोगा त्रिभुवन शुक्ला एवं थावे थाने की पुलिस की मदद से स्थिति को नियंत्रित में किया.