पैक्स प्रबंधकों की स्थायी करने की सिफारिश
पैक्स प्रबंधकों की स्थायी करने की सिफारिश हथुआ. पैक्स प्रबंधकों की सेवा नियमित करने एवं वेतनमान लागू करने के संबंध में कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने सहकारिता मंत्री अलोक कुमार मेहता से मांग की है. विधायक ने मंत्री को दिये ज्ञापन में कहा है कि बिहार राज्य की सभी पैक्स में प्रबंधक के […]
पैक्स प्रबंधकों की स्थायी करने की सिफारिश हथुआ. पैक्स प्रबंधकों की सेवा नियमित करने एवं वेतनमान लागू करने के संबंध में कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने सहकारिता मंत्री अलोक कुमार मेहता से मांग की है. विधायक ने मंत्री को दिये ज्ञापन में कहा है कि बिहार राज्य की सभी पैक्स में प्रबंधक के रूप में लगभग 10 वर्षों से सभी लोग कार्यरत हैं, जो अन्य जिलाें से कई बार पूर्व में वेतन के लिए आवेदन सरकार में किया गया है. अभी तक राज्य में 8463 पैक्स प्रबंधकों के संबंध में कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे राज्य की सभी पैक्स में कार्यरत प्रबंधक अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. उनके परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मौके पर चंद्रभूषण मिश्रा, सुनील यादव, पुष्पा मिश्रा, रणविजय सिंह, ब्रजेश कुमार पाठक, संतोष शर्मा, राकेश यादव, अमोद राय आदि थे.