लालू का रश्तिेदार बता कर अफसरों पर हावी था बाबू

लालू का रिश्तेदार बता कर अफसरों पर हावी था बाबू स्वास्थ्य महकमे के वरीय अधिकारियों पर भी भारी है बाबूयुवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने बाबू की मंत्री के समक्ष खोली पोलस्वास्थ्य मंत्री ने पूरे मामले में जांच कराने का लिया फैसलासंवाददाता, गोपालगंजखुद को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का रिश्तेदार बता कर स्वास्थ्य विभाग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:35 PM

लालू का रिश्तेदार बता कर अफसरों पर हावी था बाबू स्वास्थ्य महकमे के वरीय अधिकारियों पर भी भारी है बाबूयुवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने बाबू की मंत्री के समक्ष खोली पोलस्वास्थ्य मंत्री ने पूरे मामले में जांच कराने का लिया फैसलासंवाददाता, गोपालगंजखुद को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का रिश्तेदार बता कर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बाबू वरीय अधिकारियों पर हावी रहता है. अधिकारियों को अपने इशारे पर लंबी पहुंच की बदौलत नचाते रहनेवाले बाबू की पोल स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के समक्ष युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप देव ने खोली है. मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी देते हुए राजद नेताओं ने बताया कि सदर अस्पताल के जिला औषधि अनुज्ञापन पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत बाबू बलराम मिश्र पिछले एक दशक से कार्यरत है. खुद को लालू जी का रिश्तेदार बता कर अधिकारियों से लेकर विभाग के अन्य कर्मियों पर धाक जमाये हुए था. यहां तक कि औषधि निरीक्षक से लेकर उसके साहब तक पर उसका सिक्का चलता था. छापेमारी में खुद को औषधि निरीक्षक बन कर जाता था तथा दवा दुकानदारों से स्वास्थ्य मंत्री को मैनेज करने के नाम पर 10-15 हजार रुपये वसूलता था. कई दवा दुकानदारों ने इसकी शिकायत राजद सुप्रीमो से भी की थी. हथुआ अनुमंडल के कई दवा दुकानदारों की शिकायत आने के बाद पूरे मामले की जांच कराने का निर्णय स्वास्थ्य मंत्री ने लिया है.

Next Article

Exit mobile version