सरकार कर रही जीरो टालरेंस पर काम : संजय सिंह
सरकार कर रही जीरो टालरेंस पर काम : संजय सिंह संवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार की सरकार ‘जीरो टॉलरेंस’ पर काम कर रही है जल्द ही बिहार से अपराधी ‘आउट ऑफ स्टेट’ होगें और जो अपराधी बचेगें उन्हे स्पीडी ट्रायल के तहत जेल भेजा जायेगा. उन्होंने […]
सरकार कर रही जीरो टालरेंस पर काम : संजय सिंह संवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार की सरकार ‘जीरो टॉलरेंस’ पर काम कर रही है जल्द ही बिहार से अपराधी ‘आउट ऑफ स्टेट’ होगें और जो अपराधी बचेगें उन्हे स्पीडी ट्रायल के तहत जेल भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंसुबे पर सवाल खड़ा करना , सूरज को दीया दिखाना है. सरकार को बदनाम करने के लिए कुछ सोची समझी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है . लेकिन ,सरकार ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए तमाम अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की रणनीति बना ली है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पिछे होगें . मुख्यमंत्री ने कड़े लहजे में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो अपराध की घटनाओं पर रोक लगायें. वहीं, सरकार ने पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की है कि यदि अपराध की घटनाएं हुई तो उनकी जबाबदेही होगी. श्री सिंह ने कहा कि दरभंगा की घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में दबिश बना ली है. इसी का परिणाम है कि 24 घंटे अंदर छह अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. जल्द ही उनपर स्पीडी ट्रायल चला कर जेल भेजा जायेगा. मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस पदाधिकारियों की तब तक आराम नही करने का निर्देश दिया है जबतक कि बिहार से अपराधी भाग नही जाते या फिर वो पकड़े जायें. उन्होंने कहा कि बिहार एक शक्तिशाली व्यक्ति के हाथों में है और यहां अपराधी अपराध करके बच नही सकते हैं. वो पाताल में भी रहेगे तो पुलिस उन्हे पकड़ लेगी. श्री सिंह ने कहा कि अपनी रणनीतियों में फेल हो चुके बीजेपी के नेता अब बिहार के माहौल को खराब कर रहे हैं.