प्रमुख सहयोगी दल के नेता परोक्ष रुप से चला रहे सरकार : पप्पू यादव
प्रमुख सहयोगी दल के नेता परोक्ष रुप से चला रहे सरकार : पप्पू यादव पप्पू ने बिहार की विधि व्यवस्था पर उठाये सवाल संवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किसी नेता का नाम लिये बगैर आरोप लगाया कि सरकार में शामिल प्रमुख सहयोगी दल के नेता […]
प्रमुख सहयोगी दल के नेता परोक्ष रुप से चला रहे सरकार : पप्पू यादव पप्पू ने बिहार की विधि व्यवस्था पर उठाये सवाल संवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किसी नेता का नाम लिये बगैर आरोप लगाया कि सरकार में शामिल प्रमुख सहयोगी दल के नेता परोक्ष रूप से सरकार चला रहे हैं. उनका इशारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद की ओर था हालांकि नाम पूछने पर भी उन्होंने किसी नाम का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर रहने वाले नेता विभागीय फाइलों का निपटारा भी कर रहे हैं. मंगलवार को आयोजित प्रेसकांफ्रेंस में श्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पांच सवाल पूछे. उनका सवाल था कि राज्य में अपराध में वृद्धि क्यों हो रही है. अपराध मुक्त बिहार का जो वादा चुनाव पूर्व नीतीश कुमार ने किया था, वह पूरा नहीं हो रहा है. बिहार के लोगों को ठगा गया है. उन्होंने कहा कि जब सरकार के मंत्री और विधायक ही शराब माफिया, बालू माफिया, रोड माफिया, पानी माफिया होंगे व अपराध को संरक्षण देंगे तो किसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. जब डायरेक्ट दुकानों में छापा मरवाकर या अन्य जगहों पर सैंपल दिखवाकर पैसा वसूलते हैं. क्या इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को नहीं है. नीतीश कुमार राज्य के गृह मंत्री हैं. देश के प्रधानमंत्री से किसी दूसरे मंत्री के भ्रष्टाचार पर इस्तीफा मांगा जा सकता है तो फिर पूरा बिहार अपराध से त्रस्त है, तब नीतीश कुमार कैसे बच सकते हैं? नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल की आदत हो गयी है नाखून काटकर शहादत दिखाने की. जिस झा नामक व्यक्ति की बात हो रही है, उसने चुनाव में आपके सहयोगी दल के किस विधायक के लिए काम किया था. एक सवाल के जवाब में उन्होंने सूबे में पूर्ण शराबबंदी की मांग सरकार से की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अगर चुनाव में किये गये वादे को पूरा नहीं किया तो जन अधिकार पार्टी की बिहार इकाई आंदोलन करेगी. मार्च तक वे नीतीश कुमार को सिर्फ भूले वायदे याद दिलायेंगे. अप्रैल से जन अधिकार पार्टी (लो) सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी. इसके पूर्व वह गर्दनीबाग में शराबबंदी को लेकर किये गये धरना में शामिल होकर पूर्ण शराबबंदी का समर्धन किया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार बुल्गानीन, एजाज अहमद, बबन यादव, प्रेमचंद सिंह, मंजय लाल राय व राजेश रंजन पप्पू मौजूद थे.