पैसठ हजार में नीलाम हुआ पीपल का पेड़
पैसठ हजार में नीलाम हुआ पीपल का पेड़ गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ ब्रह्म स्थान का प्राचीन पीपल पेड़ अनुमंडल मुख्यालय में 65 हजार रुपये में नीलाम हो गया. आंधी में गिरे इस पेड़ को लेकर गांव दो गुटों में पिछले कई माह से विवाद चल रहा था. वन विभाग ने इस पेड़ […]
पैसठ हजार में नीलाम हुआ पीपल का पेड़ गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ ब्रह्म स्थान का प्राचीन पीपल पेड़ अनुमंडल मुख्यालय में 65 हजार रुपये में नीलाम हो गया. आंधी में गिरे इस पेड़ को लेकर गांव दो गुटों में पिछले कई माह से विवाद चल रहा था. वन विभाग ने इस पेड़ को नीलाम करने का निर्णय लिया. इसके बाद इस पेड़ की कीमत आठ हजार 65 रुपये लगायी गयी. निर्धारित तिथि को जिगना जगरनाथ गांव की महिला चिंता देवी ने 65 हजार रुपये में पेड़ को खरीद लिया. इसी गांव के विजय सिंह ने लगातार 14 राउंड तक बोली लगाते हुए पेड़ की कीमत 65 हजार रुपये तक बोली लगायी. इस मौके पर एसडीओ प्रमोद राम, डीसीएलआर नुरुल एन आदि मौजूद थे.