सरकारी नौकरियों के लिए एक जनवरी से साक्षात्कार नहीं
सरकारी नौकरियों के लिए एक जनवरी से साक्षात्कार नहींनयी दिल्ली : केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और उसके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से मंगलवार को कहा गया कि वे अगले दो दिनों में कनिष्ठ स्तर के पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार की जरूरत को समाप्त कर दें. यद्यपि वे कौशल या शारीरिक परीक्षा जारी […]
सरकारी नौकरियों के लिए एक जनवरी से साक्षात्कार नहींनयी दिल्ली : केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और उसके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से मंगलवार को कहा गया कि वे अगले दो दिनों में कनिष्ठ स्तर के पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार की जरूरत को समाप्त कर दें. यद्यपि वे कौशल या शारीरिक परीक्षा जारी रख सकते हैं. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि साक्षात्कार समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 दिसम्बर, 2015 की जो समयबद्धता तय की गयी थी, उसका कड़ाई से पालन करना है. एक जनवरी 2016 से भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों, सम्बद्ध एवं अधीनस्त कार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कनिष्ठ स्तर के पदों के लिए साक्षात्कार से कोई भर्ती नहीं होगी. इसमें कहा गया है, ‘‘भर्ती प्रक्रिया के तहत भविष्य की रिक्तियों के लिए सभी विज्ञापन साक्षात्कार के बिना होंगे।” डीओपीटी ने कहा कि भर्तियों के लिए साक्षात्कार समाप्त करने का निर्णय सभी समूह सी और समूह ‘बी’ श्रेणी के अराजपत्रित पदों और ऐसे सभी समकक्ष पदों के लिए है. उसने कहा, ‘‘यह भी स्पष्ट किया जाता है कि चूंकि कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा साक्षात्कार से अलग है, वे जारी रह सकती हैं. यद्यपि ये परीक्षाएं योग्यता परीक्षण से जुडी होंगी। ऐसी परीक्षाओं में अंकों के आधार पर आकलन नहीं किया जाएगा।” जारी भाषा अमित मीना दि65 12291946 दि नननन