इस बार खिली धूप में मनाएं नये साल का जश्न
गोपालगंज : इस बार नये साल के जश्न में सूरज भी आपके साथ होगा. गुजर रहे साल का स्वागत अगर सर्द हवाएं और गलन करेंगी, तो दिन की नरम धूप नये साल के जश्न का होगी. 2016 के पहले दिन शुक्रवार को लोगों की मस्ती में मौसम बाधक नहीं बनेगा. सुबह में हल्की धुंध के […]
गोपालगंज : इस बार नये साल के जश्न में सूरज भी आपके साथ होगा. गुजर रहे साल का स्वागत अगर सर्द हवाएं और गलन करेंगी, तो दिन की नरम धूप नये साल के जश्न का होगी. 2016 के पहले दिन शुक्रवार को लोगों की मस्ती में मौसम बाधक नहीं बनेगा. सुबह में हल्की धुंध के बाद दिन में धूप खिली रहेगी और रात का तापमान सामान्य से दो-
तीन डिग्री नीचे रहेगा. मालूम हो कि वर्ष 2015 की पहली जनवरी के जश्न में बारिश बाधक बन गयी थी. 31 दिसंबर को ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया था. इस दिन से शुरू रिमझिम बारिश रुक-रुक कर तीन जनवरी तक जारी रही. इस बार ऐसा नहीं होगा. मौसम विज्ञानिक एसएन पांडेय ने इसकी पुष्टि की है़
गोपालगंज के बारे में दो जनवरी तक जताये गये पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस डिसे के ऊपर से न्यूनतम 6-7 डिसे रहेगा. 31 दिसंबर को पश्चिमोत्तर भारत तक पहुंचनेवाला पश्चिमी विक्षोभ इतना प्रभावी नहीं है कि यहां तक असर डाले. नववर्ष का जश्न गुलाबी धूप के साथ मनाने की तैयारी आप भी कर सकते हैं.
बंगाल की खाड़ी में हलचल नहीं, तो बारिश भी नहीं
बंगाल की खाड़ी में कोई हलचल नहीं है. जिस तरह से पूर्व में खाड़ी में नमी बनी हुई थी वह भी धीरे- धीरे कम हो रही है. ऐसे में अभी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों का यह अनुमान कि बिहार में ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी सही साबित हो सकती है.
नहीं बदलेगा मौसम
एक जनवरी तक मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लोगों को साल का पहला दिन खूब मस्ती करने को मिलेगा. इस दिन सुबह में धूप निकलने के पहले धुंध हो सकती है. लेकिन, यह कुछ ही देर में खत्म हो जायेगा.
एसएन पांडेय
मौसम विज्ञानिक