फ्लायर-पांच मेगा प्रोजेक्ट नये वर्ष को बनायेंगे मंगलमय नयी सड़क व पुल शहरवासियों की जिंदगी को बनायेगा सहज नये पावर स्टेशन से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मिलेगी बेहतर बिजली गंडक नदी पर तीन नये महासेतु के चालू होने से सुगम होगा सफर फोटो न. 1 तैयार चकाचक एनएच 28 फोटो न. 2 रेल परियोजना को पूरा करने में जुटे कर्मी सफोटो न. 3 गोपालगंज – बेतिया महासेतु उद्घाटन के लिए तैयारसंवाददाता, गोपालगंजनया साल दस्तक देने को तैयार है. शहरवासियों को नववर्ष में काफी उम्मीदें हैं. नये साल में शहर की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण व एनएच 28 का काम पूरा हो जायेगा. गंडक नदी पर तीन महासेतु पर आवागमन शुरू हो जायेगा. रेलवे का आमान परिवर्तन कार्य भी पूरा हो जायेगा. इन प्रोजेक्टों के पूरे होने से शहर के लोगों की परेशानी दूर हो जायेगी. शहर की मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण और पार्किंग बनाने का काम अगले वर्ष पूरा हो जायेगा. स्मार्ट सिटी के तर्ज पर अपना शहर भी मॉडल बनेगा. नगर पर्षद ने सड़कों के डिवाइडर पर हरियाली लगाने की योजना बनायी है. पूरा शहर एलइडी लाइट से जगमग होगा. शहर को रोशन करने का काम भी शुरू हो चुका है. यह अगले वर्ष तक पूरा हो जायेगा. तीन सेतु बनने से दूरी होगी कम गंडक नदी पर तीन सेतु का निर्माण तेज गति से चल रहा है. जादोपुर में गोपालगंज-बेतिया, सत्तर घाट पर मोतिहारी – गोपालगंज और बंगरा घाट पर मुजफ्फरपुर-गोपालगंज सेतु अगले वर्ष तैयार हो जायेगा. सेतु पर आवागमन शुरू होने से एक- दूसरे जिलों की दूरी कम होगी. वहीं, रोजगार के अवसर के साथ-साथ विकास भी तेज गति से होगा. एनएच 28 पर सफर होगा सुहाना इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर एनएच 28 का काम अगले वर्ष तक पूरा हो जायेगा. गुड़गांव की निर्माण एजेंसी पुंज लॉयड दिन-रात काम कर रही है. इस वर्ष जुलाई में शुरू हुए निर्माण कार्य में बड़ी- बड़ी मशीनरी लगायी गयी हैं. कुचायकोट से मिर्जापुर तक अधूरा पड़ा नेशनल हाइवे बन जाने से हाइवे पर सफर और सुहाना हो जायेगा.बड़ी लाइन की ट्रेनों में होगी सफर छपरा-थावे रेलखंड पर आमान परिवर्तन का काम नये वर्ष में अप्रैल तक पूरा हो जायेगा. इस रेल परियोजना के पूरा होने से बड़ी लाइन की ट्रेनें सरपट दौड़ेंगी. लोगों को गोपालगंज से पटना, दिल्ली व छपरा का सफर आसान होगा. सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें खुलने की उम्मीद है. नये साल में रेलवे जिलावासियों को तौहफा देगी. बिजली आपूर्ति होगी बेहतर नार्थ बिहार पावर कंपनी नये साल में कई प्रोजेक्ट को तैयार कर रही है. पावर ग्रिड में बिजली की क्षमता बढ़ाने के लिए नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. वहीं, मांझा समेत कई इलाके में नये पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. पावर सब स्टेशन बनने से नये साल में बिजली की आपूर्ति और बेहतर मिलेगी.
फ्लायर-पांच मेगा प्रोजेक्ट नये वर्ष को बनायेंगे मंगलमय
फ्लायर-पांच मेगा प्रोजेक्ट नये वर्ष को बनायेंगे मंगलमय नयी सड़क व पुल शहरवासियों की जिंदगी को बनायेगा सहज नये पावर स्टेशन से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मिलेगी बेहतर बिजली गंडक नदी पर तीन नये महासेतु के चालू होने से सुगम होगा सफर फोटो न. 1 तैयार चकाचक एनएच 28 फोटो न. 2 रेल परियोजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement