खूब बिक रहा डायरी व कपल पेयर
खूब बिक रहा डायरी व कपल पेयर गोपालगंज. नये साल में डायरी व पेन उपहार में देने का चलन है. इस बार बाजार में डिजाइन चेंजर आया है, जिसकी बिक्री सर्वाधिक हो रही है. इसी प्रकार गुलदस्ते में भी नया कैंडल आइटम आया है. पेन में पारकर आज भी खास आकर्षण का केंद्र है. मित्रों […]
खूब बिक रहा डायरी व कपल पेयर गोपालगंज. नये साल में डायरी व पेन उपहार में देने का चलन है. इस बार बाजार में डिजाइन चेंजर आया है, जिसकी बिक्री सर्वाधिक हो रही है. इसी प्रकार गुलदस्ते में भी नया कैंडल आइटम आया है. पेन में पारकर आज भी खास आकर्षण का केंद्र है. मित्रों को देने के लिए कपल पेयर भी खूब चला है. बच्चों के लिए फन स्कूल, ब्लू प्रिंट आदि खिलौने भी खूब बिक रहे हैं. चंद्रलोक चौक स्थित रंगीला शृंगार में भी दो हजार ग्रीटिंग बिक चुके हैं. फूलों के गुलदस्ते में गुलाब में गुलाब की मांग अ धिक है. मौनिया चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक, बाजार चौक स्थित उपहार बिक्री की दुकानों में गुलदस्ते, डायरी एवं बच्चों के लिए खिलौनों की बिक्री हो रही है.