12 तक देनी होगी शक्षिकों की सूची
12 तक देनी होगी शिक्षकों की सूची मीरगंज. इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करनेवाले विद्यालय व महाविद्यालयों के प्रधानों को 12 जनवरी तक देनी है विषयवार शिक्षकों की सूची. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संबंधित प्रधानों से विवरणी सहित सूची की मांग की गयी है. सूची भेजने से पूर्व सेवानिवृत्ति, स्थानांतरण व अन्य कारणों से […]
12 तक देनी होगी शिक्षकों की सूची मीरगंज. इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करनेवाले विद्यालय व महाविद्यालयों के प्रधानों को 12 जनवरी तक देनी है विषयवार शिक्षकों की सूची. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संबंधित प्रधानों से विवरणी सहित सूची की मांग की गयी है. सूची भेजने से पूर्व सेवानिवृत्ति, स्थानांतरण व अन्य कारणों से शिक्षकों के नाम विलोपित करने या जोड़ने की आवश्यकता हो, तो संबंधित हेडमास्टर कर सकते हैं. मालूूम हो कि वर्ष 2016 परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए शिक्षकों की ये सूची तैयार की जा रही है.