शक्षिा के बिना मानव जीवन अधूरा : केदार

शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा : केदार जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनशिक्षा को बढ़ावा देने में आगे आएं युवा फोटो नं-13संवाददाता, गोपालगंजसदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, एकडेरवा में शिक्षा पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के हेडमास्टर मनोज कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:34 PM

शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा : केदार जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनशिक्षा को बढ़ावा देने में आगे आएं युवा फोटो नं-13संवाददाता, गोपालगंजसदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, एकडेरवा में शिक्षा पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के हेडमास्टर मनोज कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केदार नाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे उत्तम धन है. जितना ही शिक्षाधन का वितरण किया जाता है, उतना ही बढ़ता है, जबकि नीलू देवी ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. वहीं, युवा नेता नयन दीप ने शिक्षा को बढ़ावा देने में युवा पीढ़ी को आगे आकर सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. इस मौके पर सुनील कुमार सहित नेहरू युवा केंद्र एवं गंगा कावेरी लोक सेवा संस्थान के दर्जन भर से अधिक सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version