ससुराल में बंधक विवाहिता को छुड़ाया
ससुराल में बंधक विवाहिता को छुड़ाया गोपालगंज. ससुराल में बंधक बनी महिला को महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने मुक्त कराते हुए उसे मां-भाई को सौंप दिया है. नगर थाने के कोन्हवा गांव की गुंजन की शादी कररिया गांव के दिलीप के साथ हुई थी. ससुराल जाते ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. बीमार पड़ने पर […]
ससुराल में बंधक विवाहिता को छुड़ाया गोपालगंज. ससुराल में बंधक बनी महिला को महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने मुक्त कराते हुए उसे मां-भाई को सौंप दिया है. नगर थाने के कोन्हवा गांव की गुंजन की शादी कररिया गांव के दिलीप के साथ हुई थी. ससुराल जाते ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. बीमार पड़ने पर दवा भी नहीं दी जाती थी. किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा था. मां ने महिला थानाध्यक्ष से गुहार लगायी थी.