गोपेश्वर कॉलेज में दो से भरे जायेंगे इंटर के फॉर्म
गोपेश्वर कॉलेज में दो से भरे जायेंगे इंटर के फॉर्म हथुआ. गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ में इंटर के परीक्षा फॉर्म दो से सात जनवरी तक भरे जायेंगे. परीक्षा फॉर्म रविवार को भी छुट्टी के बावजूद भरे जायेंगे. उक्त जानकारी प्राचार्य डॉ बैकुंठ पांडेय ने दी. परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी […]
गोपेश्वर कॉलेज में दो से भरे जायेंगे इंटर के फॉर्म हथुआ. गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ में इंटर के परीक्षा फॉर्म दो से सात जनवरी तक भरे जायेंगे. परीक्षा फॉर्म रविवार को भी छुट्टी के बावजूद भरे जायेंगे. उक्त जानकारी प्राचार्य डॉ बैकुंठ पांडेय ने दी. परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.