जनता ने ही चुनी है महागंठबंधन की सरकार, हम तो लाचार : मांझीपहले लालू प्रसाद के घर पर होता था अपहरण का नेगोसिएशनप्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग संवाददाता, पटना बिहार में बढ़ते अपराध पर पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि जहां कमबख्त मालिक हो, वहां फरियाद क्या करना. चुनाव से पहले ही जनता को आगाह कर दिया गया था. हर चुनाव सभाओं में कहा था कि महागंठबंधन को वोट दोगे, तो क्राइम बढ़ेगा. लोगों ने खुद महागंठबंधन को चुना है तो हम क्या कर सकते हैं. हम तो लाचार हैं. ये घटनाएं तो बस शुरुआत हैं, नये साल का जश्न मानाने के लिए. अभी सरस्वती पूजा-होली बाकी है. अपहरण जैसी घटनाएं और बढ़ेंगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान कि कोई भी घटना हो हमें बताओ, पर जीतन राम मांझी ने कहा कि पहले भी अपहरण होता था तो नेगोसिएशन लालू प्रसाद के घर में होता था. रात में एक बजे भी नेगोसिएशन होता था. लालू प्रसाद भी खुद कहते थे कि गरीब आदमी है चार-पांच लाख दे दो. सब ठीक हो जायेगा. उन्होंने कहा कि दस साल से अपराधियों की कमाई नहीं हो रही थी. नीतीश कुमार की सुनता कौन है. वे तो बउआ बने हुए हैं. हमने कहा था कि सरकार को काम करने देंगे और दो महीने बाद कुछ कहेंगे, लेकिन अब कुछ न बोलना गुनाह जैसा है. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से हस्तक्षेप करने की वे मांग कर चुके हैं और आगे भी करेंगे.
जनता ने ही चुनी है महागंठबंधन की सरकार, हम तो लाचार : मांझी
जनता ने ही चुनी है महागंठबंधन की सरकार, हम तो लाचार : मांझीपहले लालू प्रसाद के घर पर होता था अपहरण का नेगोसिएशनप्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग संवाददाता, पटना बिहार में बढ़ते अपराध पर पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement