अवैध बालू ढ़ुलाई कर रहे 28 वाहन जब्त, पांच पर हुई प्राथमिकी 41 ईंट भट्ठेदारों पर भी विभाग ने दर्ज कराया एफआइआर दर्ज धनरुआ, मनेर, रुपसपुर, दीघा, बिहटा और सालिमपुर में चला जांच अभियानसंवाददाता, पटना वन पर्यावरण विभाग ने अवैध ढ़ंग से बालू ढ़ुलाई करनेवालों के खिलाफ सघन अभियान चला कर बुधवार को 28 वाहनों के जब्त किया है. विभाग ने पांच के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. वन पर्यावरण के मानकों को ताक पर रख चलाये जा रहे 41 ईंट भट्ठा ऑनरों पर भी विभाग ने एफआइआर दर्ज कराया है. खनन विकास निगम और जिला खनन पदाधिकारियों को 24 दिसंबर की बैठक में खान-भूतत्व के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने अवैध बालू की ढ़ुलाई करनेवालों और पर्यावरण मानकों के विरुद्ध ईंट-भट्ठों का संचालन कर रहे भट्ठेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उक्त निर्देश पर विभागीय अधिकारी हरकत में आये हैं. आज पटना के कुर्जी, दानापुर और परेव बालू घाटों का विभागीय अधिकारियों ने गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई भीगे बालू लदे ट्रकों व ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. उन पर प्राथमिकी भी दीघा थाना में दर्ज करायी गयी. पानी टपकते बालू लदे वाहनों को बालू घाटों से छोड़ने वाले बंदोवस्त प्रतिनिधि और मुंसी से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. वन पर्यावरण विभाग की टीम नें धनरुआ, मनेर, रुपसपुर, दीघा, बिहटा, मनेर और सालिमपुर में सघन जांच अभियान चलाया. आज के इस अभियान में विभाग के प्रधान सचिव के अलावा खनिज विकास निगम के उप निदेशक, जिला खनन के सहायक निदेशक और खान निरीक्षक आदि शामिल थे.
अवैध बालू ढ़ुलाई कर रहे 28 वाहन जब्त, पांच पर हुई प्राथमिकी
अवैध बालू ढ़ुलाई कर रहे 28 वाहन जब्त, पांच पर हुई प्राथमिकी 41 ईंट भट्ठेदारों पर भी विभाग ने दर्ज कराया एफआइआर दर्ज धनरुआ, मनेर, रुपसपुर, दीघा, बिहटा और सालिमपुर में चला जांच अभियानसंवाददाता, पटना वन पर्यावरण विभाग ने अवैध ढ़ंग से बालू ढ़ुलाई करनेवालों के खिलाफ सघन अभियान चला कर बुधवार को 28 वाहनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement