तरंग में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा
तरंग में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा थावे. मध्य विद्यालय, रामचंद्रपुर में तरंग कार्यक्रम के तहत छात्रों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया. 100 मीटर तथा 400 मीटर की दौड़, कबड्डी, पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर करनेवाले छात्रों के बीच हेडमास्टर संजीव शंकर ने पुरस्कार का वितरण किया. सघन वाहन जांच में 80 बाइकें जब्तथावे. पुलिस ने थावे […]
तरंग में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा थावे. मध्य विद्यालय, रामचंद्रपुर में तरंग कार्यक्रम के तहत छात्रों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया. 100 मीटर तथा 400 मीटर की दौड़, कबड्डी, पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर करनेवाले छात्रों के बीच हेडमास्टर संजीव शंकर ने पुरस्कार का वितरण किया. सघन वाहन जांच में 80 बाइकें जब्तथावे. पुलिस ने थावे गोलंबर पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान 80 ऐसे बाइकों को जब्त किया गया, जिनके ड्राइवरी लाइसेंस, हेलमेट, जूता तथा अन्य कागजात आदि नहीं थे. पुलिस जब्त किये गये वाहनों की जांच – पड़ताल में जुट गयी है. इनमें चोरी की भी बाइक शामिल हो सकती है.