आज की रात जश्न मनाने को लेना होगा लाइसेंस
गोपालगंज : नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनानेवालों की उमंग में उत्पाद विभाग तड़का लगाने की तैयारी की राह में है. इस दौरान सभी निरीक्षकों के अवकाश पर रोक लगा दी गयी है. जिला उत्पाद अधिकारी प्रिय रंजन ने बताया कि होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, बरात घर, गेस्ट हाउस, यहां तक की घरों […]
गोपालगंज : नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनानेवालों की उमंग में उत्पाद विभाग तड़का लगाने की तैयारी की राह में है. इस दौरान सभी निरीक्षकों के अवकाश पर रोक लगा दी गयी है. जिला उत्पाद अधिकारी प्रिय रंजन ने बताया कि होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, बरात घर, गेस्ट हाउस, यहां तक की घरों में निजी आयोजनों के दौरान सामूहिक रूप से बिना अस्थाई लाइसेंस के मदिरा के सेवन करने पर पाबंदी लगा दी गयी है.
जिस किसी को भी 31 दिसंबर की रात जश्न मनाना है उसे बकायदा एक दिन का लाइसेंस लेना होगा. अनुमति के बिना जो कोई भी 31 की शाम में जश्न मनायेगा उस पर उत्पाद विभाग के निरीक्षक सकती से पेश आयेंगे. दोषियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय स्तर पर सभी थाना प्रमुखों को भी निर्देश दिया गया है कि बिना लाइसेंस के सामूहिक रूप से मदिरा का सेवन करनेवालों को तत्काल हिरासत में लिया जाये.