करेंट से डेढ़ घंटे तक पोल पर टंगा रहा मजदूर

बरौली : बरौली थाने की नेउरी नोनिया टोली में बुधवार को विद्युत पोल पर चढ़ कर काम कर रहा मजदूर करेंट की चपेट में आ गया. करेंट लगने से डेढ़ घंटे तक पोल पर लटका रहा. मजदूर को तड़पते देख काम करा रहा ठेकेदार फरार हो गया. पुलिस गंभीर हालत में मजदूर को बरौली प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 1:32 AM

बरौली : बरौली थाने की नेउरी नोनिया टोली में बुधवार को विद्युत पोल पर चढ़ कर काम कर रहा मजदूर करेंट की चपेट में आ गया. करेंट लगने से डेढ़ घंटे तक पोल पर लटका रहा. मजदूर को तड़पते देख काम करा रहा ठेकेदार फरार हो गया. पुलिस गंभीर हालत में मजदूर को बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य में ले गयी, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन और आसपास के लोग जुट गये.

हंगामे की स्थिति देख पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत करा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बतरदेह गांव के कृष्णा राम का पुत्र विजय कुमार ठेकेदार के साथ बिजली का काम कर रहा था. नेउरी नोनिया टोली में बिजली मेंनटेंस का काम चल रहा था. विजय कुमार को बगैर विद्युत प्रवाह काटे पोल पर चढ़ा दिया गया. उसे पोल पर चढ़ने से पहले सुरक्षा कवच भी नहीं पहनाया गया था्र जिससे 11 हजार वोल्ट करेंट की चपेट में आ गया.

Next Article

Exit mobile version