थावे में वाहन चेकिंग में सौ बाइकें जब्त
थावे में वाहन चेकिंग में सौ बाइकें जब्तथावे. थावे थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना के सामने गोपालगंज-सीवान मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर बिना कागजात के पाये जाने पर सौ बाइकों को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जब्त बाइकों के कागजात का सत्यापन किया जा रहा है.
थावे में वाहन चेकिंग में सौ बाइकें जब्तथावे. थावे थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना के सामने गोपालगंज-सीवान मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर बिना कागजात के पाये जाने पर सौ बाइकों को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जब्त बाइकों के कागजात का सत्यापन किया जा रहा है.