जल संसाधन विभाग के छह अधीक्षण अभियंताओं को मिला मिला डबल प्रभार

जल संसाधन विभाग के छह अधीक्षण अभियंताओं को मिला मिला डबल प्रभार आज से रिटागर हुए छह अधीक्षण अभियंताओं का काम देखेंगे पहले से काम कर रहे अधीक्षण अभियंता संवाददाता, पटना जल संसाधन विभाग में रिटायर कर रहे छह अधीक्षण अभियंताओं की जगह नये अधीक्षण अभियंताओं को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया है. छह अधीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:27 PM

जल संसाधन विभाग के छह अधीक्षण अभियंताओं को मिला मिला डबल प्रभार आज से रिटागर हुए छह अधीक्षण अभियंताओं का काम देखेंगे पहले से काम कर रहे अधीक्षण अभियंता संवाददाता, पटना जल संसाधन विभाग में रिटायर कर रहे छह अधीक्षण अभियंताओं की जगह नये अधीक्षण अभियंताओं को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया है. छह अधीक्षण अभियंता 31 दिसंबर को ही रिटायर कर रहे हैं. एक जनवरी, 2015 से उनके पद रिक्त न रहें और सिंचाई योजनाओं का कोई काम बाधित न हो, इसके लिए विभाग ने पहले से काम कर रहे छह अधीक्षण अभियंताओं को डबल प्रभार देने का निर्णय लिया है. विभाग ने डबल प्रभार देने के मामले में इस बात का विशेष ख्याल रखा है कि जहां पहले से वे पदस्थापित हैं, उसी जिले में प्रभार दिया जाये. तिमिर कांत भादुड़ी को डैम एंव गेट रुपांकंण के अलावा योजना एंव मॉनीटरिंग सेल, पटना, नंद कुमार झा को डैम सुरक्षा प्रकोष्ठ के अलावा बाढ़ नियंत्रण रुपांकण प्रमंडल, पटना, वीरेंद्र नारायण सिंह को समस्तीपुर के बाढ़ नियंत्रण अंचल के आलावा दरभंगा के बाढ़ नियंत्रण अंचल, विष्णुदेव पासवान को सहरसा नहर अंचल के अलावा पूर्वी कोसी तटबंध अंचल , अशोक कुमार चौधरी को मुजफ्फरपुर तिरहुत नहर अंचल के अलावा मुजफ्फरपुर के ही सचिव प्रावैधिक और सुधीर कुमार को मुजफ्फरपुर के गंडक काडा अंचल के अलावा उसी जिले के गंडक काडा अंचल-एक में अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version