बीआरसी में मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित
बीआरसी में मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित बैकुंठपुर. बीआरसी भवन में गुरुवार को मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता कर रहे बीइओ रविंद्रनाथ ने तमाम हेडमास्टरों को स्कूल के बच्चों की छात्रवृत्ति व पोशाक योजना की राशि नियमपूर्वक वितरण की तैयारी, बाल पंजी संधारण व अधूरे असैनिक कार्याें को अविलंब पूरा करने की आवश्यकता जताते […]
बीआरसी में मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित बैकुंठपुर. बीआरसी भवन में गुरुवार को मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता कर रहे बीइओ रविंद्रनाथ ने तमाम हेडमास्टरों को स्कूल के बच्चों की छात्रवृत्ति व पोशाक योजना की राशि नियमपूर्वक वितरण की तैयारी, बाल पंजी संधारण व अधूरे असैनिक कार्याें को अविलंब पूरा करने की आवश्यकता जताते हुए सचेत किया. साथ ही खाते में पड़ी अनावश्यक राशि शीघ्र वापस करने का सुझाव दिया. मौके पर नरेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर महतो, राजेंद्र प्रसाद यादव, सुरेंद्र माझी, लाल बहादुर राय, प्रवीण कुमार व पूनम कुमारी सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.काशीटेगराही को हरा डुमरा फाइनल मेंबैकुंठपुर. सिरसा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम सेमीफाइनल जीत कर डुमरा की टीम ने फाइनल मैच के लिए क्वालिफाई कर ली है. गुरुवार को आयोजित मैच में काशीटेगराही व डुमरा के बीच खेल हुआ. काशीटेगराही की टीम टॉस जीत कर प्रथम बल्लेबाजी करती हुई 91 रनों का लक्ष्य छोड़ कर ऑलआउट हो गयी. जवाब मेरी डुमरा की टीम आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य भेद कर सेमीफाइनल मैच का विजेता बन गयी. डुमरा टीम के बाबूद्दीन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. दूसरा सेमीफाइनल दो जनवरी होगा.