गोपालगंज : जादोपुर के दियारा इलाके से तस्करी के लिए लेकर जा रही सात मवेशियों को श्रीराम सेना ने कार्यकर्ताओं ने मुक्त करा कर पुलिस को सौंप दिया. हालांकि मवेशी तस्कर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पैदल मवेशियों को लेकर दियारा से पशु तस्कर जा रहे थे.
इसकी सूचना मिलने पर श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. जादोपुर बाजार में अपने को लोगों से घिरे देख मवेशी को छोड़ कर तस्कर भाग निकले. उधर, तस्करी की सूचना मिलने पर जादोपुर थाने की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने मवेशियों को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.