गोपालगंज : नगर पर्षद ने वर्ष 2016 में नये संकल्प के साथ शहर की तसवीर बदलने का मन बनाया है. नगर पर्षद ने पूरे शहर की तसवीर बदलने का संकल्प लिया है. यदि सब कुछ ठीकठाक रहा, तो आनेवाले समय में शहर का अलग रंग दिखेगा. शहर को न सिर्फ मॉडल रूप दिया जायेगा, बल्कि […]
गोपालगंज : नगर पर्षद ने वर्ष 2016 में नये संकल्प के साथ शहर की तसवीर बदलने का मन बनाया है. नगर पर्षद ने पूरे शहर की तसवीर बदलने का संकल्प लिया है. यदि सब कुछ ठीकठाक रहा, तो आनेवाले समय में शहर का अलग रंग दिखेगा. शहर को न सिर्फ मॉडल रूप दिया जायेगा, बल्कि सड़कें-गल्लियां चकाचक होंगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
शहर में लगनेवाले जाम से मुक्ति मिलेगी. शहर की शाम दुधिया रोशनी से जगमगायेगी. नाले पक्के होंगे. इस वर्ष इस सोच को धरातल पर उतारने की योजना है.
क्या हैं नगर पर्षद की योजनाएं
मुख्य मार्ग पर बनेगा डिवाइडर
डिवाइडर के बीच में लगेंगे फूल
नालों को किया जायेगा सुव्यवस्थित
मुख्य मार्ग से गल्लियों तक लगेंगी À एलइडी लाइटें
हर घर में होगा शौचालय
आवासविहीनों काे होगा अपना घर
शहर होगा सुंदर और स्वच्छ
वर्ष 2016 में शहर सुंदर और स्वच्छ होगा. इसके लिए योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित कर शहर को स्मार्ट सिटी का रूप दिया जायेगा. नये वर्ष के आगमन पर हम सभी नगर कर्मियों एवं प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया है.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नगर पर्षद