सूई 12 पर पहुंचते ही कहा हैप्पी न्यू इयर

गोपालगंज : गुरुवार वर्ष 2015 के अंतिम दिन की अंतिम शाम गांव से शहर तक गुलजार रहा. लोग टीवी पर कार्यक्रम देखते रहे, तो कहीं डांस होता रहा. हर तरफ घड़ी की सूई 12:00 पर पहुंचने का इंतजार था. 12 बजते ही इंतजार की घड़ी खत्म हुई और सड़क पर आकर लोग नववर्ष 2016 का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 12:25 AM

गोपालगंज : गुरुवार वर्ष 2015 के अंतिम दिन की अंतिम शाम गांव से शहर तक गुलजार रहा. लोग टीवी पर कार्यक्रम देखते रहे, तो कहीं डांस होता रहा. हर तरफ घड़ी की सूई 12:00 पर पहुंचने का इंतजार था. 12 बजते ही इंतजार की घड़ी खत्म हुई और सड़क पर आकर लोग नववर्ष 2016 का वेलकम पटाखा फोड़ कर करने लगे.

एक तरफ जहां नववर्ष का स्वागत किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2015 को बाय-बाय कहा जा रहा था. मध्य रात्रि से ही अपनों को नये साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. एक वर्ष में कई खट्टे-मीठे रंगों को देख चुके लोगों ने नये वर्ष के आगमन के साथ ही उसे भी भुला कर खुशियों के बीच जीवन का एक नया अंदाज शुरू किया. सबने उम्मीद जतायी है कि यह वर्ष सुख, शांति, समृद्धि के साथ प्रेम और भाईचारे को सबल बनायेगा.

Next Article

Exit mobile version