फ्लायर :- डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगे जिले के डाकघर सात नये प्रोजेक्ट पर काम शुरू, डाकघरों का हाइटेक अवतारकई परियोजनाओं पर शहर में शुरू हो चुका है कार्यसंवाददाता, गोपालगंजनये साल में डाक घरों की सेवा को आह नहीं बल्कि वाह डाक कहेंगे. जिले के सभी डाकघरों को अब प्रधानमंत्री के स्वर्णिम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया से जोड़ा जायेगा. केंद्र सरकार ने डाक महकमे को विस्तत गाइड लाइन जारी कर दी है. 6 बड़े आधुनिक कामों को प्रोजेक्ट के तहत चालू करने का आदेश दिये गये है. कई डाक परियोजनाओं पर शहर में काम भी शुरू हो चुका है. नये साल में डाक विभाग अब बदला नजर आयेगा. वर्ष 2017 तक डाक विभाग पूरी तरह खुद को बैंकिंग मोड़ में उतारने जा रहा है. कारण कि जल्द ही खाता धारकों को डाक घरों द्वारा पेमेंट बैंक, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, मेल आपरेशन, इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग, वेब पोर्टल, काल सेंटर व पोस्ट ऑफिस आप्लीकेशन सरीखी सुविधाएं मिलेगी. हैंड हेल्ड डिवाइसग्रामीण डाकघरों से जुड़े उपभोक्ताओं को हाइटेक सुविधा हैंडहेल्ड डिवाइस के जरिये दी जा सकेगी. ग्रामीण डाक सेवक इससे स्पीड पोस्ट की बुकिंग व डाक टिकटों की बिक्री कर सकते है. नकदी जमा निकासी के साथ प्रीमियम का भुगतान डिवाइस से कर सकेंगे. डाटा सेंटरपोस्ट आफिस, मेल व प्रशासनिक आफिस को एक सर्वर लाइन से कनेक्ट होंगे. इसके लिए मुख्यालय पर डाटा सेंटर बनाया जायेगा. जिनसे जिले के सभी डाक घरों को जोड़ा जा सकेगा.रिकवरी सेंटरसर्वर लाइन व्यवस्था को नियंत्रित करने की मांग से हेक्टवार्टर पर डिजास्टर रिकवरी सेंटर स्थापित किया जायेगा. इसके जरिये पूरे सिस्टम की मॉनीटरिंग की जा सकेगी.एटीएमशहर में एटीएम लगाया जा चुका है. खाताधारकों को सुविधा दी जा रही है. पहले चरण के लिए ग्रामीण इलाके के कुछ चुनिंदा डाक घरों का चयन किया जा रहा है. जिसमें मीरगंज, जलालपुर, बथुआ बाजार कटेया में सेटअप तैयार करने की तैयारी चल रही है.आइएसक ोर इंश्योरेंस सोल्युशन के दायरे में सभी डाक घर लाये जायेंगे. इससे डाक घरों में संचालित सेविंग व बीमा की सभी योजनाओं का संचालन इसी दायरे में होगा. इससे सारे लेन देन आन लाइन देखे जा सकेंगे. क्या कहते हैं डाक अधिकारीडाक घर डिजिटल इंडिया से कनेक्ट होंगे, पूरा सेटअप तैयार किया जा रहा है. 31 मार्च 2016 तक कोर बैंकिंग का काम पूरा करना है. हैंड हेल्ड डिवाइस के जरिये खाताधारकों व उपभोक्ताओं को गांवों में भी आधुनिक सुविधा दी जा सकेगी. पी गुप्ता, डाक अधिकारी
फ्लायर :- डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगे जिले के डाकघर
फ्लायर :- डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगे जिले के डाकघर सात नये प्रोजेक्ट पर काम शुरू, डाकघरों का हाइटेक अवतारकई परियोजनाओं पर शहर में शुरू हो चुका है कार्यसंवाददाता, गोपालगंजनये साल में डाक घरों की सेवा को आह नहीं बल्कि वाह डाक कहेंगे. जिले के सभी डाकघरों को अब प्रधानमंत्री के स्वर्णिम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement