सांख्यिकी स्वयं सेवकों में जगी उम्मीद
सांख्यिकी स्वयं सेवकों में जगी उम्मीद गोपालगंज. बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ की गोपालगंज इकाई की बैठक शुक्रवार को मिंज स्टेडियम में हुई जिसकी अध्यक्षता श्याम बहादुुर प्रसाद ने की.बैठक के दौरान सरकार की सकारात्मक सोच पर सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने चर्चा की. संघ के सदस्यों ने बताया कि सरकार के द्वारा […]
सांख्यिकी स्वयं सेवकों में जगी उम्मीद गोपालगंज. बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ की गोपालगंज इकाई की बैठक शुक्रवार को मिंज स्टेडियम में हुई जिसकी अध्यक्षता श्याम बहादुुर प्रसाद ने की.बैठक के दौरान सरकार की सकारात्मक सोच पर सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने चर्चा की. संघ के सदस्यों ने बताया कि सरकार के द्वारा बनायी गयी कमेटी की रिपोर्ट जनवरी माह में आयेगी. सांख्यिकी स्वयं सेवकों का भी नाम शामिल है. नये वर्ष में सांख्यिकी स्वयं सेवकों को सरकार से उम्मीद जगी है. संघ की बैठक आगामी 3 जनवरी 2016 को निर्धारित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से राम प्रवेश शर्मा, अभिनंदन तिवारी, राजन कुमार, जीत नारायण प्रसाद, सुबास ठाकुर, अमित कुमार सिंह, रवींद्र कुमार, राकेश लाल, गुड्डु यादव, सुशील कुमार चौबे, एवं अमरजीत यादव उपस्थित थे.