10 जनवरी तक जमा करें यू डायस प्रपत्र
10 जनवरी तक जमा करें यू डायस प्रपत्र गोपालगंज. जिले के निजी विद्यालयों के संचालक, हेडमास्टर 10 जनवरी तक यू डायस प्रपत्र डीपीओ सर्व शिक्षा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें. डीपीओ सूर्य नारायण ने कहा कि प्रपत्र सभी बीआरसी व जिला सर्व शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध है. संचालक, हेडमास्टर प्रपत्र वहां से प्राप्त कर […]
10 जनवरी तक जमा करें यू डायस प्रपत्र गोपालगंज. जिले के निजी विद्यालयों के संचालक, हेडमास्टर 10 जनवरी तक यू डायस प्रपत्र डीपीओ सर्व शिक्षा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें. डीपीओ सूर्य नारायण ने कहा कि प्रपत्र सभी बीआरसी व जिला सर्व शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध है. संचालक, हेडमास्टर प्रपत्र वहां से प्राप्त कर सकते हैं. बताया गया कि अब तक 200 निजी स्कूलों द्वारा ही यू डायस प्रपत्र कार्यालय में जमा किये गये है. जबकि निजी स्कूलों की संख्या लगभग 310 हैं.