सड़क दुर्घटना में लाइनमैन जख्मी
सड़क दुर्घटना में लाइनमैन जख्मी संवाददाता/हथुआहथुआ पावर सब स्टेशन के लाइन मैन सह नयागांव तुलसिया गांव के धर्मेन्द्र पांडेय सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. घटना उस समय घटी, जब वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक रास्ते में एक बंदर के आ जाने के […]
सड़क दुर्घटना में लाइनमैन जख्मी संवाददाता/हथुआहथुआ पावर सब स्टेशन के लाइन मैन सह नयागांव तुलसिया गांव के धर्मेन्द्र पांडेय सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. घटना उस समय घटी, जब वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक रास्ते में एक बंदर के आ जाने के कारण वे जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी लाइनमैन का इलाज हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ.