किशोरी बरामद, अपहरण निकला प्रेम प्रसंग
किशोरी बरामद, अपहरण निकला प्रेम प्रसंग गोपालगंज. अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग निकला. जब अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में पेश किया. जहां किशोरी ने अपहरण की बात को गलत बताते हुए अपने मरजी से घर छोड़ने की बात कही. शहर के सरेया के निवासी रूबी कुमारी (काल्पनिक नाम) एक माह पूर्व […]
किशोरी बरामद, अपहरण निकला प्रेम प्रसंग गोपालगंज. अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग निकला. जब अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में पेश किया. जहां किशोरी ने अपहरण की बात को गलत बताते हुए अपने मरजी से घर छोड़ने की बात कही. शहर के सरेया के निवासी रूबी कुमारी (काल्पनिक नाम) एक माह पूर्व अपने घर से अचानक लापता हो गयी थी. चारों तरफ खोज बीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो पीड़िता के पिता बलिस्टर राय ने पड़ोसी मुहल्ला के अशोक राय के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. जबकि किशोरी ने अपने मरजी से अशोक राय के साथ घर छोड़ कर जाने तथा थावे दुर्गा मंदिर में शादी रचा लेने की बात कही है. हालांकि, कोर्ट के आदेश पर किशोरी की मेडिकल जांच करायी गयी है. रिपोर्ट आने पर कोर्ट अपना फैसला देगा.