पिकनिक मनाने जा रहे बाइकसवार को बोलेरो ने रौंदा
पिकनिक मनाने जा रहे बाइकसवार को बोलेरो ने रौंदा घायलों की स्थिति गंभीरमहम्मदपुर, पिकनिक मनाने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को बोलेरो ने रौंद डाला जिससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड गए. दोनो युवकों को सीवान सदर अस्पताल में भरती कराया गया […]
पिकनिक मनाने जा रहे बाइकसवार को बोलेरो ने रौंदा घायलों की स्थिति गंभीरमहम्मदपुर, पिकनिक मनाने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को बोलेरो ने रौंद डाला जिससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड गए. दोनो युवकों को सीवान सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना सरफरा सीवान पथ के बडहरिया थाना क्षेत्र के बरहनी बाजार के पास घटी. बताया गया है कि झझवां गांव के जग्रनाथ साह का पुत्र बुलेट कुमार एवं उसी गांव का रिषी कुमार बाइक से पिकनिक मनाने सुबह सात बजे घर से निकले. सीवान जिला के बरहनी बाजार के पास बाइक पर सवार दोनो युवकों को तेज गति से आ रही बोलेरो ने रौंद डाला जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की खबर पर परिजन सीवान पहुॅंचकर घायलों के इलाज मे लगे हुए हैं. वहीं बोलेरो चालक टक्कर मारने के बाद गाडी लेकर फरार हो गया.