नयी उम्मीदों के बीच मना नये साल का जश्नमंदिरों में पूजा-अराधना के लिए लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़, मांगी खुशहाली की मनौतीपार्क, मैदान व ताल-तलैये बने पिकनिक स्पॉट, सामूहिक भोज में छक कर उड़े पकवान देर रात से शुरू हुआ न्यू इयर सेलिब्रेशंस दिन भर चलता रहा, तरक्की व विकास का लिया संकल्पगोपालगंज. वर्ष 2016 का पहला दिन, हर वर्ग, हर उम्र के लोग सुबह मंदिरों की ओर रूख कर रहे थे. अपने पूज्य की अराधना और पूजा प्रार्थना कर फिर जश्न मनाने मे लोग लगे रहे. मंदिरों में जहां अहले सुबह से भीड़ रही, वहीं पिकनिक स्पॉट पर भोजन बनाने, खाने और डांस भरी मस्ती भी छायी रही. नव वर्ष का स्वागत और सेलिब्रेट लोगो ने अराधना और जश्न के बीच किया. जिला के थावे, डुमरिया, प्रेमनगर आश्रम, गंडक का किनारा जश्न और पिकनिक का गवाह बना. डुमरिया गंडक नदी के किनारे सैकडो लोगों ने नारायणी को शीश झुकाकर पिकनिक मनाया. गांव के सरेह में भी पिकनिक मनाने का दौर चला. खास बात यह रही कि जश्न और अराधना के बीच सबने बडी उम्मीद से नए वर्ष का स्वागत करते हुए अपने लिए भी एक नई उम्मीद जगाई. पुरा वर्ष खुषियों से भरा रहे, कोई विपति न सताए, इसके लिए लोगों ने देवी-देवता की अराधना की और स्वयं भी संकल्प लेते हुए कहा कि इस वर्ष विकास और सुख-समृद्धि का नया इतिहास कायम करेगें. और ये जश्न परिवार, समाज में हमेशा बनेगा. देर शाम तक उम्मीदों के बीच नए वर्ष के स्वागत मे लगे रहे. देर शाम तक शुभकामना एवं बधाइयों का सिलसिला आम से लेकर खास तक में जारी रहा. मांझा रेलवे स्टेशन बना पिकनिक स्पॉटमांझा संवाददाता के अनुसार मांझा रेलवे स्टेशन पिकनिक मनानेवालों के लिए खास बना रहा. बता दें कि इन दिनों थावे छपरा रेलखंड पर रेलों का परिचालन बंद होने के कारण इस वर्ष स्टेशन परिसर में युवाओं को पिकनिक स्पॉट रहा. 1 हजार से अधिक युवाओं की भिन्न-भिन्न टोली स्टेशन परिसर एवं उसके आस पास बनभोज का आयोजन किया. यहॉं खाना बनाने एवं खिलाने के बीच डीजे की धुन पर युवाओं की टोली थिरकती रही. देर शाम तक यहॉं युवा मस्ती में डुबे रहे.
नयी उम्मीदों के बीच मना नये साल का जश्न
नयी उम्मीदों के बीच मना नये साल का जश्नमंदिरों में पूजा-अराधना के लिए लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़, मांगी खुशहाली की मनौतीपार्क, मैदान व ताल-तलैये बने पिकनिक स्पॉट, सामूहिक भोज में छक कर उड़े पकवान देर रात से शुरू हुआ न्यू इयर सेलिब्रेशंस दिन भर चलता रहा, तरक्की व विकास का लिया संकल्पगोपालगंज. वर्ष 2016 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement