गैस एजेंसी का हार्डडस्कि लेकर ऑपरेटर फरार
गैस एजेंसी का हार्डडिस्क लेकर ऑपरेटर फरारसिधवलिया. शेर स्थित निधि एच पी गैस ग्रामीण वितरक केन्द्र में कार्यरत ऑपरेटर कम्प्यूटर का हार्डडिस्क एवं डाटाकार्ड लेकर गुरूवार को फरार हो गया. एजेन्सी संचालक निधिकान्त पाठक द्वारा ऑपरेटर की काफी खोजबीन की गई फिर भी वह नहीं मिला और न उसके मोबाइल पर सम्पर्क हो सका. अंतत: […]
गैस एजेंसी का हार्डडिस्क लेकर ऑपरेटर फरारसिधवलिया. शेर स्थित निधि एच पी गैस ग्रामीण वितरक केन्द्र में कार्यरत ऑपरेटर कम्प्यूटर का हार्डडिस्क एवं डाटाकार्ड लेकर गुरूवार को फरार हो गया. एजेन्सी संचालक निधिकान्त पाठक द्वारा ऑपरेटर की काफी खोजबीन की गई फिर भी वह नहीं मिला और न उसके मोबाइल पर सम्पर्क हो सका. अंतत: थक-हारकर एजेन्सी संचालक ने सिधविलया थाना मे कम्प्यूटर आपरेटर अवधेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. हार्डडिस्क और डाटाकार्ड गायब होने से एजेन्सी के डाटा इंट्री के कार्य में रूकावट आ गई है. इससे उपभोक्ताओं को भी परेशानी हो सकती है.