टूर्नामेंट का आगाज आज, विधायक करेंगे उद्घाटन

टूर्नामेंट का आगाज आज, विधायक करेंगे उद्घाटन संवाददाता/उचकागांवफुलवरिया प्रखंड के संग्रामपुर गोपाल में आज टूर्नामेंट का आगाज होगा. जिसमें बिहार से लेकर यूपी तक के क्रिकेटर शामिल होंगे. टूर्नामेंट का आयोजन सिद्दिकी क्रिकेट टूर्नामेंट संग्रामपुर गोपाल के बैनर तले किया गया है. टूर्नामेंट का आयोजक महमद हसनैन ने बताया कि टूर्नामेंट का उदघाटन हथुआ विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:37 PM

टूर्नामेंट का आगाज आज, विधायक करेंगे उद्घाटन संवाददाता/उचकागांवफुलवरिया प्रखंड के संग्रामपुर गोपाल में आज टूर्नामेंट का आगाज होगा. जिसमें बिहार से लेकर यूपी तक के क्रिकेटर शामिल होंगे. टूर्नामेंट का आयोजन सिद्दिकी क्रिकेट टूर्नामेंट संग्रामपुर गोपाल के बैनर तले किया गया है. टूर्नामेंट का आयोजक महमद हसनैन ने बताया कि टूर्नामेंट का उदघाटन हथुआ विधायक रामसेवक सिंह करेंगे. वहीं इस टूर्नामेंट में मैनऑफ द श्रीज के रुप में साइकिल रखा गया है. वहीं फाइनल विजेता टीम को कप के साथ 7 हजार रुपया नगद रखा गया गया है. इस टूर्नामेेंट में गोपालगंज,सीवान,देवरिया,गोरखपुर के टीम हिस्सा लेंगे. जिसके कारण यह टूर्नामेंट रोमांचित होंगे. टूर्नामेंट के दौरान आकर्षक केमैन्ट्री के साथ साथ खिलाडि़यों एवं दर्शको के लिए विशेष सुविधा रखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version