कहीं वेस्टर्न डीजे, तो कहीं भोजपुरी गाने पर थिरके नौजवान

कहीं वेस्टर्न डीजे, तो कहीं भोजपुरी गाने पर थिरके नौजवानउचकागांव.नये वर्ष का आगाज युवाओं ने डीजे एवं भोजपुरी गानों पर थिरकते हुए किया. गांव से लेकर शहर तक नव वर्ष का धूम रहा. रात 12 वर्ष 2015 के समाप्ती होते ही लोगों ने मोबाइल,वाटसप से लोगों को शुभकामना देनी शुरु कर दी. यहा तक कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:37 PM

कहीं वेस्टर्न डीजे, तो कहीं भोजपुरी गाने पर थिरके नौजवानउचकागांव.नये वर्ष का आगाज युवाओं ने डीजे एवं भोजपुरी गानों पर थिरकते हुए किया. गांव से लेकर शहर तक नव वर्ष का धूम रहा. रात 12 वर्ष 2015 के समाप्ती होते ही लोगों ने मोबाइल,वाटसप से लोगों को शुभकामना देनी शुरु कर दी. यहा तक कि वाटसप पर तसवीर के साथ-साथ आडियों मैसेज के द्वारा लोगाें को शुभकामना देना शुरू हो गया. जानकी सरण पाठक,अमजद खान,जाहिद खान,विरेन्द्र सिंह,कृष्णा राम आदि लोग मोबाइल पर लोगाें को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए देखे गये. वहीं पंचायत चुनाव को लेकर वर्तमान से लेकर भावी तक अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों से मिल कर नव वर्ष की बधाई देते रहे वहीं युवा कही गाड़ी में साउड बजा कर तो कहीं डीजे लगाकर थिरकते नजर आये.

Next Article

Exit mobile version