सासामुसा में मांस को देख लोगों में आक्रोश पुलिस ने जब्त की मांस, इलाके में तनाव का माहौलवरीय अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करायाफोटो नं- 24संवाददाता,सासामुसाकुचायकोट थाने के सासामुसा में पशु की मांस होने की खबर पर इलाके के लोग आक्रोशित हो उठे.लोगों ने इसको लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया.पल भर में हालत तनावपूर्ण हो गयी.उधर,घटना की खबर मिलने पर तत्काल कुचायकोअ थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची.पुलिस को घंटों मशक्कत कर किसी तरह स्थिति पर काबू पा लिया.घटना स्थल से पुलिस ने मांस को जव्त कर लिया है.ग्रामीणों ने जाकीर नट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दी है.ग्रामीणों ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर सासामुसा पंचायत भवन के समीप जाकीर नट के दरवजे पर पशु की मांस होने की खबर मिली.लोग इक्कठा हो गये.पुलिस को सूचना मिली पुलिस तत्काल हरकत में आ गयी.पुलिस जब पहुंची तो जकीर नट के घर में सिर्फ महिलाएं थी. पुलिस ने मांस को जव्त कर जांच के लिए भेज दिया है.पुलिस की सर्तकता के बाद भी इलाके में तनाव की बात कही गयी है.पुलिस इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है.
सासामुसा में मांस को देख लोगों में आक्रोश
सासामुसा में मांस को देख लोगों में आक्रोश पुलिस ने जब्त की मांस, इलाके में तनाव का माहौलवरीय अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करायाफोटो नं- 24संवाददाता,सासामुसाकुचायकोट थाने के सासामुसा में पशु की मांस होने की खबर पर इलाके के लोग आक्रोशित हो उठे.लोगों ने इसको लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया.पल भर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement