स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप करते हैं बीएमडब्ल्यू की सवारी

स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप करते हैं बीएमडब्ल्यू की सवारी – सालाना आकर रिटर्न में बतायी 4.45 लाख की आय- वहीं, बीएमडब्ल्यू की कीमत बतायी 29 लाख- 15.46 लाख की होंडा की रेसिंग बाइक भी हैं उनके पाससंवाददाता, पटनाराज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की सालाना आय 4.45 लाख रुपये हैं, जैसा की उन्होंने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 7:23 PM

स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप करते हैं बीएमडब्ल्यू की सवारी – सालाना आकर रिटर्न में बतायी 4.45 लाख की आय- वहीं, बीएमडब्ल्यू की कीमत बतायी 29 लाख- 15.46 लाख की होंडा की रेसिंग बाइक भी हैं उनके पाससंवाददाता, पटनाराज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की सालाना आय 4.45 लाख रुपये हैं, जैसा की उन्होंने अपने आयकर रिटर्न में बताया है. वे महंगी गाड़ियों के शौकिन हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू कार है, जिसकी कीमत उन्होंने 29 लाख बतायी है. इनके पास होंडा कंपनी की दिल्ली नंबर की एक रेसिंग बाइक भी हैं. एक हजार सीसी पावर की इस बाइक की कीमत 15.46 लाख है. इतनी कम सालाना आय होने के बाद भी मंत्रीजी ने 25.10 लाख के शेयर भी खरीद रखा है. 2.60 लाख का सोना और 85 हजार का कंप्यूटर तथा लैपटॉप भी उनके पास है. हाथ में 1.25 लाख ही कैश रखते हैं, लेकिन पांच बैंक खातों में 4.40 लाख रुपये जमा कर रखा है. तेज प्रताप यादव ने पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित एसबीआइ की शाखा से 18.54 लाख रुपये लोन भी ले रखा है.चल संपत्ति :– 1.25 लाख कैश- पांच बैंक खातों में 4.40 लाख- शेयर 25.10 लाख के- बीएमडब्ल्यू कार 29 लाख की- होंडा सीबीआर 1000 आरआर मोटरसाइकिल 15.46 लाख- सोना 2.60 लाख का- 85 हजार के कंप्यूटर और लैपटॉपअचल संपत्ति :– गोपालगंज के फुलवरिया व सिलारकेला तथा फुलवारीशरीफ (पटना) के पलंगा में 1 बीघा 16 कट्ठा कृषि योग्य जमीन है, जिसका वर्तमान मूल्य 9 लाख बताया गया है.- गोपालगंज जिला के फुलवरिया और पटना के फुलवारीशरीफ में उनके छोटे भाई के साथ संयुक्त रूप से 2 बीघा 8 कट्ठा कृषि योग्य जमीन है. इसमें इनके हिस्से के जमीन की कीमत 14.40 लाख है. – इस तरह स्वास्थ्य मंत्री के पास 23.40 लाख मूल्य की कृषि योग्य जमीन है. – पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के धनौत में 12 कट्ठा 15 धुर गैर-कृषि योग्य जमीन है, जिसका वर्तमान मूल्य 28.50 लाख रुपये बताया गया है. – पटना के गर्दनीबाग मुहल्ले में छोटे भाई के साथ संयुक्त रूप से तीन कट्ठा जमीन में तीन मंजिला मकान बना हुआ है, जिसमें इनके हिस्से की कीमत 24 लाख रुपये है.- गोपालगंज में तीन कट्ठा ढाई धुर जमीन में एक मंजिला मकान बना हुआ है, जिसका वर्तमान मूल्य 12.50 लाख बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version