कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम

कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम कला-संस्कृति मंत्री सोने -चांदी के आभूषणों अौर मोटर गाड़ियों के हैं धनीपटना के बेउर और महुआ में है मंत्री और मंत्री-पत्नी के चार 97. 20 लाख के मकान कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम सोने -चांदी के आभूषणों अौर मोटर गाड़ियों के धनी हैं. उनके पास 555 ग्राम सोना, जबकि 8.35 किलो चांदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 7:55 PM

कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम कला-संस्कृति मंत्री सोने -चांदी के आभूषणों अौर मोटर गाड़ियों के हैं धनीपटना के बेउर और महुआ में है मंत्री और मंत्री-पत्नी के चार 97. 20 लाख के मकान कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम सोने -चांदी के आभूषणों अौर मोटर गाड़ियों के धनी हैं. उनके पास 555 ग्राम सोना, जबकि 8.35 किलो चांदी के आभूषण हैं. यानी वे अौर उनकी पत्नी 17. 47 लाख के स्वर्ण व चांदी के आभूषणों की स्वामी हैं. वे गाड़ियो के भी अच्छे शौकीन हैं. उनके पास 12.95 की लागत वाली महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी है, हालांकि इसके लिए उन्होंने तीन बैंकों से 41. 66 लाख का कर्ज ले रखा है. कला-संस्कृति मंत्री भूमि के मामले में भी संपन्न हैं. उनका पटना के बेउर और सादापुर में अपना मकान हैं. इसेक अलावा मीठापुर, गादोपुर बुजुर्ग और सादापुर महुआ मे भी उनकी जमीन है. इसकी लागत 97. 20 लाख रुपये है. कला-संस्कृति मंत्री 3.54 लाख की आय के विरुद्ध हर साल इनकम टैक्स रिर्टन भी दाखिल करते हैं. बैंक अकाउंट में उनका 8.90 लाख, पत्नी का 1.37 लाख और संतान का 9503 रुपये जमा है. उन्होंने 11.39 लाख का एनएसएस भी ले रखा है और 33. 50 हजार का बीमा भी कराया है.