भड़के लालू, कहा- बिना सोंचे न करें बयानबाजी

भड़के लालू, कहा- बिना सोंचे न करें बयानबाजी संवाददाता, पटनाराज्य में विधि व्यवस्था को लेकर महागठबंधन के नेताओं के बीच हो रही बयानबाजी पर लालू प्रसाद ने कहा है कि बिना सोचे समझें बयान न दें. अगर किसी को बात समझ में नहीं आती है तो घर में सोयें. श्री प्रसाद ने कहा कि अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 7:55 PM

भड़के लालू, कहा- बिना सोंचे न करें बयानबाजी संवाददाता, पटनाराज्य में विधि व्यवस्था को लेकर महागठबंधन के नेताओं के बीच हो रही बयानबाजी पर लालू प्रसाद ने कहा है कि बिना सोचे समझें बयान न दें. अगर किसी को बात समझ में नहीं आती है तो घर में सोयें. श्री प्रसाद ने कहा कि अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए बेवजह बयान न दें. प्रवक्ताओं को उन्होंने सलाह दी कि शीर्ष नेताओं से पूछकर ही मीडिया में बयान दें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार मजबूती से काम कर रही है. लालू प्रसाद शुक्रवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. नये साल के मौके पर वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने श्री प्रसाद को गुलदस्ता भेंटकर नये साल की बधाई दी. वहीं प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, मुंद्रिका सिंह यादव सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने आवास पर पहुंच कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी. श्री प्रसाद के आवास पर देर शाम तक मिलने वालों को तांता लगा रहा.

Next Article

Exit mobile version